Bhilai Latest News: भिलाई में चाइनीज मांझे से कटा गला.. बाइक सवार शख्स की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचा मासूम | Bhilai patang manjha se maut

Bhilai Latest News: भिलाई में चाइनीज मांझे से कटा गला.. बाइक सवार शख्स की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचा मासूम

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2024 / 09:12 AM IST
,
Published Date: January 23, 2024 9:12 am IST

भिलाई: पतंगबाजी के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला चाइनीज मांझा हर दिन लोगों के लिए काल की वजह बनता जा रहा हैं। पिछले हफ्ते एमपी के धार जिले में एक चार साल के मासूम की मौत मांझे से फंसकर हो गई थी तो वही इसी तरह का मामला स्टील सिटी भिलाई के चरोदा- देवबलौदा रोड में भी सामने आया हैं। यहाँ मांझे से कटकर शख्स की मौत हो गई जबकि उसका मासूम बेटा मांझे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। घटना के वक़्त दोनों बाइक पर सवार थे।

Ram Mandir Replica: छत्तीसगढ़ में भी नजर आएगी अयोध्या की झलक.. यहां बनाई जाएगी रामलला की भव्य प्रतिकृति

जानकारी के मुताबिक़ चरोदा- देवबलौदा रोड में शख्स अपने मासूम बेटे को लेकर बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान पतंग का चाइनीज मांजा उसके गले में जा फंसा। मांझे की चपेट में आते ही दोनों बाइक से गिर पड़े। आसपास के लोगो ने आनन-फानन में घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही बाइक से गिराने से बच्चा भी घायल हो गया हैं। चरोदा जीआरपी ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers