Bhilai Man dies after falling from height || भिलाई में सामने आया हादसा

Bhilai Latest Hindi News: भिलाई में ऊंचाई से गिरे युवक ने मौके पर ही तोड़ दिया दम.. सामने आया दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज, आप भी देखें

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक गलती से गिरा था या किसी झगड़े या मारपीट के बाद उसे गिराया गया या उसने आत्महत्या की?

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 06:40 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 6:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भिलाई के सेक्टर-4 में तीन मंजिल से गिरकर युवक की मौत।
  • सीसीटीवी फुटेज में युवक को गिरते और लोगों द्वारा उठाते देखा गया।
  • पुलिस आत्महत्या, हत्या या दुर्घटना की सभी संभावनाओं की जांच कर रही।

Bhilai Man dies after falling from height: दुर्ग: भिलाई के सेक्टर-4 स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय की छत से गिरकर एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर सिन्हा के रूप में हुई है, जो पाटन का निवासी और इसी दुकान में कर्मचारी था। युवक तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read Also: President Droupadi Murmu CG Visit : छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया.. राष्ट्रपति मुर्मू के शब्दों पर विधायकों ने थपथपाई मेज, सीएम साय बोले- हम विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबद्ध 

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक को गिरते और फिर लोगों द्वारा उठाते हुए देखा जा सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही भट्ठी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Bhilai Man dies after falling from height : अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक गलती से गिरा था या किसी झगड़े या मारपीट के बाद उसे गिराया गया या उसने आत्महत्या की? पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

युवक की पहचान क्या है और वह कहां का रहने वाला था?

मृतक का नाम सागर सिन्हा था, जो पाटन का निवासी था और भिलाई के सेक्टर-4 स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय में काम करता था।

युवक की मौत कैसे हुई?

सागर सिन्हा तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या थी या किसी ने उसे गिराया था।

पुलिस मामले की जांच कैसे कर रही है?

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।