PM Modi Latest News: भिलाई समेत देश को 3 IIT की सौगात आज.. 20 केंद्रीय विद्यालय और 13 नवोदय विद्यालय भवनों का भी उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 08:01 AM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 08:08 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर होंगे। वे यहाँ हजारो करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देशवासियों को देंगे। पीएम मोदी यहाँ देश के तीन आईआईटी का अलोकार्पण भी करेंगे जिनमे जम्मू आईआईटी, भिलाई आईआईटी और तिरुपति आईआईटी शामिल हैं। इस तरह इस पूरे दौरे के दौरान पीएम 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ के अनुसार, कई अन्य प्रमुख परियोजनाओं के अलावा, पीएम मोदी शिक्षा क्षेत्र में लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Mahtari Vandan Yojana: महतारी योजना के आवेदन का आज आखिरी दिन.. शाम 6 बजते ही बंद हो जायेंगे पोर्टल, अब तक इतने लाख फॉर्म जमा

20 केंद्रीय विद्यालय और 13 नवोदय विद्यालय भवनों का भी उद्घाटन

साथ ही इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल (आईआईएस), एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड एक पॉयनियर स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, जो कानपुर में स्थित है और देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) में सेंट्रल संस्कृत की यूनिवर्सिटी के 2 परिसर शामिल है। वहीं, पीएम देश में 3 नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का भी उद्घाटन करेंगे। वह देश भर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।

Kisan Andolan News: किसानों ने ठुकराई सरकार की पेशकश.. कल से फिर शुरू करेंगे “दिल्ली मार्च”.. जानें क्या था प्रस्ताव

एम्स का भी उद्घाटन

इसके अलावा, 5 अन्य केंद्रीय विद्यालय (केवी) परिसरों, एक नवोदय विद्यालय (एनवी) परिसर की आधारशिला और देश भर में नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। पीएमओ ने आगे कहा है कि ये नवनिर्मित केवी और एनवी भवन देश भर के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही, मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में किया था।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें