Bhilai News: भिलाई के हैंडबॉल प्लेयर की हावड़ा नदी में मिली लाश, सामने आई कोच की बड़ी लापरवाही

Bhilai News: भिलाई के हैंडबॉल प्लेयर की हावड़ा नदी में मिली लाश, सामने आई कोच की बड़ी लापरवाही! Bhilai Handball Player Siraj Khan

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 10:03 AM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 10:04 AM IST

भिलाईः Bhilai Handball Player Siraj Khan दुर्ग जिले के भिलाई से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। दरअसल भिलाई के हैंडबॉल प्लेयर की लाश हावड़ा नदी में मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक खिलाड़ी कोलकाता से गायब हो गया था, जिसके बाद कल शाम उसकी लाश मिली है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा गया है।

Read More: Atiq Ahmed : अतीक अहमद के लिए प्रयागराज में किए गए खास इंतजाम, सेल पर CCTV से रखी जाएगी नजर

Bhilai Handball Player Siraj Khan मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भिलाई के चार खिलाड़ी 24 मार्च को रवाना हुए थे। इस टीम में सेक्टर 4 निवासी सिराज भी शामिल था। लेकिन गुवाहाटी पहुंचने से पहले सिराज कोलकाता से लापता हो गया, जिसके बाद टीम के कोच ने शिकायत दर्ज करा दी और अन्य खिलाड़ियों को लेकर आगे रवाना हो गए।

Read More: भाजपा को जोर का झटका, तीन पूर्व विधायक सहित 50 से अधिक नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

बता दें कि सिराज क्लास 10 का छात्र है। वह जवाहर नगर के निजी स्कूल का छात्र है। हैंडबॉल का अच्छा खिलाड़ी है। इस वजह से उसका चयन नेशनल स्तर के खेल में हुआ। लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद से परिवार वाले परेशान हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक