Bhilai amit jos encounter : दुर्ग: भिलाई इलाके का कुख्यात बदमाश अमित जोस पुलिस के साथ हुए एक एनकाउंटर में मारा गया है। पुछले चार महीने से पुलिस को बदमाश अमित की तलाश थी। इस बारें में दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने IBC 24 से बात की है।
एसपी ने बताया कि इसी साल जून में भिलाई में एक गोलीकांड सामने आया था। इस मामले में आरोपी अमित की तलाश की जा रही थी। मामले में अबतक आधे दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन मुख्य आरोपी अमित जोस फरार चल रहा था। पुलिस अमित की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। अलग-अलग टीम बनाकर भी अमित की तलाश की जा रही थी। पुलिस की मीटिंग में भी अमित के जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश मिले थे।
Bhilai amit jos encounter : उन्होंने बताया कि पुलिस को बदमाश अमित के भिलाई में पिछले दो दिनों से रुके होने की जानकारी मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने धरपकड़ की योजना तैयार की। पुलिस को जैसे ही उसके ठिकाने का पता चला वह रवाना हो गई। जयंती स्टेडियम के पास अमित पहले से मौजूद था। उसने जैसे ही पुलिस वैन को देखा फायरिंग कर दी। वही एक्चेंज फायरिंग में अमित जोस मौके पर ही ढेर हो गया।
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि अमित जोस किसी पर भी बेवजह फायरिंग कर देता था। वह हथियार लेकर चलता था। जून में हुए गोलीकांड में जो दो लोग घायल हुए थे उनपर अमित जोस ने ही गोली चलाई थी। अमित ने युवकों पर यह गोली सिर्फ इसलिए चलाई थी क्योंकि दोनों तेज रफ़्तार से गाड़ी चला रहे थे। उसके इसी स्वभाव की वजह से पुलिस को धरपकड़ के दौरान सचेत रहने को कहा गया था।
भिलाई में निगरानी शुदा बदमाश का एनकाउंटर.. पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मौके पर ही ढेर, इस वारदात में था शामिल #Bhilai | #CGNews | #Chhattisgarh | @CG_Police https://t.co/ABW8BYK04U
— IBC24 News (@IBC24News) November 8, 2024