Bank locker safety | Gold missing from bank locker in Bhilai

Bank locker safety: बैंक का लॉकर भी सेफ नहीं!.. भिलाई में 8 लाख रुपये कीमत का सोना गायब.. ग्राहकों में मचा हड़कंप..

Gold missing from bank locker in Bhilai लॉकर में पिछले दिनों हुई गतिविधि को जानने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है साथ ही बैंक प्रबंधक और दूसरे कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: October 30, 2024 / 05:58 PM IST
,
Published Date: October 30, 2024 5:46 pm IST

Gold missing from bank locker in Bhilai: भिलाई: चोरी, लूटपाट या फिर किसी भी तरह की अनहोनी से बचने लोग महंगे जेवरात और आभूषण घरों पर नहीं रखते। ऐसे लोगों के लिए अलग-अलग बैंक अपनी शाखाओं में लॉकर सुविधा उपलब्ध कराते है। ग्राहक लॉकर सुविधा चार्ज का भुगतान कर अपने कीमते जेवरात यहां रखकर निश्चिंत हो जाते है। हालांकि अब सामने आये एक नए मामले ने बैंक लॉकर्स की सुरक्षा पर हे सवाल खड़े कर दिए है।

iPhone Call Recording Feature: खत्म हुआ इंतजार.. अब iPhone में भी कर सकेंगे कॉल रिकॉर्डिंग, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Bhilai Crime News and Updates

क्या है मामला?

Gold missing from bank locker in Bhilai: जानकारी के मुताबिक़ भिलाई में एक ग्राहक को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा हैं कि उसके सोने बैंक लॉकर से गायब हो गए है। इन आभूषणों की कुल कीमत करीब 8 लाख रुपये है। ग्राहक ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन के साथ ही भिलाई नगर पुलिस से भी की है। ग्राहक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जाँच भी शुरू कर दी है। लॉकर में पिछले दिनों हुई गतिविधि को जानने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है साथ ही बैंक प्रबंधक और दूसरे कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers