Reported By: Komal Dhanesar
,Bajrang Dal Valentine's Day | Image Source | IBC24
भिलाई : Bhilai News : भिलाई में वैलेंटाइन डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ बजरंग दल ( Bajrang Dal Valentine’s Day ) के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पार्कों में दबिश दी और वहां मौजूद प्रेमी जोड़ों को धमकाने की कोशिश की। बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में बेसबॉल बैट और लाठियां लिए गुस्से में नजर आए। कई स्थानों पर उन्होंने प्रेमी जोड़ों को सबक सिखाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।
Bajrang Dal Valentine’s Day : बजरंग दल के जिला संयोजक रवि निगम ने इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि वे प्रेम के विरोधी नहीं हैं, लेकिन वैलेंटाइन डे मनाने के खिलाफ हैं। उनका कहना था कि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है और इस दिन को पुलवामा हमले के शहीदों की याद में ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाया जाना चाहिए।
Bajrang Dal Valentine’s Day : एक ओर बजरंग दल प्रेमी जोड़ों को संस्कृति की सीख देने में व्यस्त था, वहीं दूसरी ओर उनके ही कार्यकर्ता ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए। बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर बिना हेलमेट तीन-तीन सवारियां लेकर ये कार्यकर्ता गार्डन और सड़कों पर घूमते रहे। कुछ युवाओं ने चलती बाइकों पर खड़े होकर स्टंट भी किए। पुलिस ने इनकी गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी कराई है। गार्डन में आए पर्यटकों ने इस दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आम नागरिकों को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर चालान भरना पड़ता है, तो इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?