भिलाई।Bhilai News: भिलाई के पाटन क्षेत्र के सुरपा गांव में एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पटवारी चिन्मय अग्रवाल और कोटवार भूषण को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रकाश देवांगन ने एसीबी के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि, पटवारी और कोटवार ने जमीन प्रमाणीकरण करने की एवज में 70 हजार रुपये की मांग की थी। जिसके बाद पटवारी और कोटवार को एसीबी ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक सुरपा पटवारी की रिश्वत मांगने की शिकायत प्रार्थी ने रायपुर एसीबी कार्यालय ने की थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम से साक्ष्य जुड़ने के बाद छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। प्रार्थी प्रकाश देवांगन से पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने जमीन नामांतरण करने के एवज में 70 हजार की डिमांड की थी।
Bhilai News: वहीं एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता को पहला किस्त 20 हजार देने के लिए रंग लगे नोट भेजकर दिया गया। उन रुपए को कोटवार भूषण लाल को रिश्वत के तौर पर दिया गया था, जिसके बाद कोटवार को गिरफ्तार किया गया और दोनों के खिलाफ भ्रटाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।