Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई। Bhilai News: भिलाई में एक बार फिर चाइनीज मांझे से युवक का गला कटने की घटना सामने आई है। भिलाई के निजी अस्पताल में दो दिन से आईसीयू में जिदंगी और मौत के बीच झूल रहा हाउसिंग बोर्ड निवासी युवक रामेश्वर आज खतरे से बाहर आया। युवक के परिजनों ने बताया कि, 25 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे रामेश्वर बेले अपनी बाइक पर अपनी पत्नी नीतू बेले के साथ सेक्टर 7 से अपने घर कोहका हाउसिंगबोर्ड जा रहे थे। तभी सुपेला लक्ष्मी मार्केट के पास एक पतंग कटकर-कटकर आई, जिसमें नायलॉन चाइनीज मांझा लगा हुआ था। वह उनके गले में लिपट गई।
उन्होंने एक हाथ से उसे हटाने का प्रयास किया,लेकिन तब तक मांझे से उनका गला कट चुका था। तभी गले से तेजी से निकलते खून को देख पत्नी ने घरवालों को इसकी खबर दी और उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी स्थिति काफी गंभीर थी,लेकिन समय पर उपचार मिलने की वजह से आज वह खतरे से बाहर आ गए। इधर रामेश्वर के घरवालों ने शासन प्रशासन से नायलॉन चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इधर इस घटना के बाद निगम कमीश्नर राजीव पांडेय ने जल्द ही चाइनीज की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही है।
Bhilai News: बता दें कि इस नायलॉन चाइनीज मांझा से छत्तीसगढ़ में पहली मौत पिछले साल चरोदा में हुई थी। जिसमें अपने बेटे को बाइक पर जा रहे युवक के गले में इसी तरह मांझा आकर फंसा था और गला कटने से उसकी मौत हो गई थी। जबकि बाइक से गिरकर उसका पांच साल का बेटा घायल हो गया था। जबकि 2023 में जिले में एक औऱ् ऐसा मामला आया था जिसमें महावीर कॉलोनी निवासी विकास जैन स्कूटी पर अपने पांच साल के बच्चे के साथ जा रहे थे, तभी बच्चे के गले में मांझा लगा था औऱ् उससे उसका गला कट गा। लेकिन गनीमत थी कि इलाज के दौरान उसकी सर्जरी कर गले की कटी नसों को जोड़ा गया और उसके बाद उसकी जान बच गई।