Stolen from government ration godown

सरकारी राशन पर चोरो ने किया हाथ साफ, गोदाम का ताला तोड़ उड़ा ले गए 4 लाख रुपए से अधिक का राशन

Stolen from government ration godown दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय राशन की गोदाम में चोरी का मामला सामने आया है।

Edited By :   Modified Date:  July 9, 2023 / 09:57 AM IST, Published Date : July 9, 2023/9:55 am IST

Stolen from government ration godown: दुर्ग। दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय राशन की गोदाम में चोरी का मामला सामने आया है। शासकीय राशन की गोदाम से 96 क्विंटल चावल और 75 किलो शक्कर की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि 4 लाख 45 हजार कीमत का राशन चोरी हुआ है। ये ग्राम पंचायत आमटी स्थित सोसायटी है, जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोदाम के लोहे के शटर एवं चैनल गेट को तोड़कर तथा अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है। मामले पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी अंडा पुलिस ने जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी को पकड़े जाने का भरोसा दिलाया है।

Read more: लगातार मूसलाधार बारिश से लोग हो रहे परेशान, घरों से लेकर खेतों तक भरा पानी 

मिली जानकारी के मुताबिक अंडा क्षेत्र अंतर्गत 5 किमी. की दूरी पर ग्राम आमटी के सार्वजनिक वितरण प्रणाली गोदाम में रखे चावल व शक्कर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। सोसायटी संचालक जामवंत देशमुख पिता सोनराम देशमुख 57 वर्ष पता ग्राम सलौनी तिलखेरी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद ने थाना प्रभारी अण्डा अम्बिकाप्रसाद ध्रुव से लिखित शिकायत किया है।

Read more: फिर छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कमजोर सीटों पर रहेगा फोकस, विधायकों को लेकर बनाएंगे खास रणनीति 

Stolen from government ration godown: शिकायत के अनुसार किसी अज्ञात चोर ने गुरुवार शाम से शुक्रवार प्रातः7 बजे के बीच सोसायटी गोदाम आमदी में रखें हितग्राहियों को आवंटन करने हेतु शासकीय चावल 192 बोरी बजनी 96 क्विंटल तथा 75 किलो शक्कर प्रत्येक खानी सूत बोरी मे भरा हुआ कीमती 4 लाख 45 हजार रुपए को सोसायटी गोदाम से चोरी कर ले गए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें