Two directors of chit fund company arrested in Durg

Durg News: चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, ऐसे लोगों को झांसा देकर बनाते थे ठगी का शिकार

Two directors of chit fund company arrested in Durg चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, ऐसे लोगों को झांसा देकर बनाते थे ठगी का शिकार

Edited By :  
Modified Date: July 14, 2023 / 01:30 PM IST
,
Published Date: July 14, 2023 1:30 pm IST

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि लोगों को ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर करोड़ों रूपये ठगे थे।

READ MORE:  क्या महिला…क्या पुरुष…पूरा परिवार लगा है ठगी के घिनौने काम में, कारनामे जानकर पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन 

यह पूरी मामला दुर्ग के पुलगांव और भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है, जहां ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को गिरफ्तार किा गया है। दोनों डायरेक्टरों में एक आरोपी रणविजय सिंह साईं प्रकाश डेवलेपमेंट लिमिटेड के डाटरेक्टर बताया जा रहा है। वहीं, शहजान खान कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का डायरेक्टर बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों पर 420 सहित चिटफंड अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers