Durg-Bhilai News: Three people killed for dancing on DJ in Nandini Area

CG News : DJ पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में खूनी खेल, लाठी-डंडे और चाकू मारकर 3 लोगों की हत्या, SP भी खुद पहुंचे मौके पर

DJ पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में खूनी खेल, Durg-Bhilai News: Three people killed for dancing on DJ in Nandini Area

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: September 8, 2024 / 09:24 AM IST
,
Published Date: September 8, 2024 9:24 am IST

भिलाई: Durg-Bhilai News छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी-खुंदिनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही मोहल्ले के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला गणेश पंडाल में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है।

Read More : Rishi Panchami Shubh Muhurat : आज है ऋषि पंचमी..महिलाएं करेंगी सप्तऋषियों की पूजा, यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि 

Durg-Bhilai News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदनी खुंदनी गांव की है। 6 सितंबर की रात करीब 8 बजे पुराना शीतला गणेश उत्सव समिति की तरफ से गणेश स्थापना उत्सव मनाया जा रहा था। लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। यादव मोहल्ले के धन्नू, करण, वासु और राजेश अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचकर डांस करने लगे। इस पर समिति के लोगों और उनके बीच विवाद हो गया। फिर आपस में बात कर सुलह करवा दिया। इसके बाद 7 सिंतबर की रात 8 बजे वासु यादव ने आकाश पटेल को फोन कर शीतला मंदिर के पास बुलाया। जैसे ही आकाश वहां पहुंचा, तो धन्नु यादव उससे मारपीट करने लगा।

Read More : Petrol Price Latest News Today: 2 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की दाम में भी हुई कटौती, महंगाई की मार झेल रही जनता को बड़ी राहत

इसी बीच आकाश पटेल के 8-10 साथी वहां पहुंच गए। उन लोगों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे से धन्नु यादव, करण यादव और वासु यादव की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों गुट में चाकूबाजी भी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बवाल को देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला को खुद घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers