Bhanupratappur News: तेज बारिश के कारण घरों में घुसा पानी, धान के खेत हुए जलमग्न, आवागमन के रास्ते भी हुए बंद

Bhanupratappur News: तेज बारिश के कारण घरों में घुसा पानी, धान के खेत हुए जलमग्न, आवागमन के रास्ते भी हुए बंदDue to heavy rains in Bhanupratappur, water came up from the drains

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 10:56 AM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 11:00 AM IST

This browser does not support the video element.

भानुप्रतापपुर: Due to heavy rains in Bhanupratappur, water came up from the drains भानुप्रतापपुर के ग्राम भानबेड़ा में तेज बारिश होने से नालियों से पानी ऊपर आ गया, जिसकी वजह से कई घरों में पानी घुस गया। ग्रामीणों के अनुसार 1 से 2 घरों का तो सामान भी खाली करना पड़ गया। भानबेड़ा के आमापारा में सड़क निर्माण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा मटेरियल लाकर रास्ते पर रख दिया गया है। इसलिए यहां पर पानी निकासी नहीं हुई और इसका खामियाजा आसपास के ग्रामीणों को भुगतना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा सड़क का पूरा पानी घरों के अंदर आ गया जिससे सामान खराब हो गए। बारिश का असर ऐसा हुआ की नदी-नालों का बाढ़ से रास्ते बंद हो गया और धान के खेत भी डूबे गए साथ ही कच्ची मकान भी पूरी तरह से गिर गया।

Shivpuri News: धान के खेत में छिपकर बैठा था 12 फीट का अजगर, खेत में काम कर रहे मजदूरों में मचा हड़कंप,स्नेक कैचर पर किया अटैक

भानुप्रतापपुर क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी, नाले उफान पर है। शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से चवेला नदी के ऊपर बने पुलिया पर पानी बहने से भानुप्रतापपुर, संबलपुर ,दुर्गुकोंदल, पखांजूर मार्ग बंद हो गया। नयापारा में एक कच्ची मकान गिर गया। खेतों में लबालब पानी भर गया है और धान की पूरी फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। कुछ जगहों पर सड़कें भी बारिश में धुल गई है और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।

Gwalior News: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर दिनदहाड़े किया डॉक्टर का अपहरण, उसके ही कार में बंधक बनाकर की पैसो की मांग

Due to heavy rains in Bhanupratappur, water came up from the drains बता दें कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से रूक रुक कर बारिश हो रही है। बारिश का सिलसिल रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसका असर अब जन जीवन पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से कई गांव जलमग्न हो गया। चवेला नदी में देखते ही देखते पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा। इसलिए भानुप्रतापपुर से दुर्गुकोंदल, पखांजूर मार्ग पर आवागमन कई घँटे बाधित रहा। वहीं कई बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते नजर आए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें