Divyang mountaineer Chitrasen Sahu will be given assistance of 12 lakh 60 thousand

दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू को दी जाएगी 12 लाख 60 हजार रूपए की आर्थिक सहायता, ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ कार्यक्रम में सीएम बघेल ने की घोषणा

Divyang mountaineer Chitrasen Sahu will be given assistance of 12 lakh 60 thousand

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: December 14, 2021 4:52 pm IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में आयोजित रन फॉर सीजी प्राइड के मंच से दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू को 12 लाख 60 हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा की है। साहू को यह राशि छत्तीसगढ़ सरकार और सीएसआर मद से प्रदान की जाएगी। साहू ने छत्तीसगढ़ में नई सरकार के आगामी 17 दिसम्बर को 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) में हिस्सा लिया था।

Read more : 800 साल पुरानी मिली ममी.. रस्सियों से बंधा था शरीर.. खोजकर्ता हैरान

चित्रसेन साहू ने मुख्यमंत्री बघेल को सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि अब माउंट अकोंकागुआ की कठिन चढ़ाई कर छत्तीसगढ़ महतारी का नाम फिर से गौरवान्वित करने का पूरा प्रयास करूंगा।

 
Flowers