Disturbances in distribution of ration: पखांजुर: मोदी सरकार ने हमेशा हर वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की ताकि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को किसी भी तरह की मुश्किल न हो। जिसके लिए मोदी द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है , जिसमें सबसे महत्वपूर्ण योजना है सोसाइटी के माध्यम से एक रुपए किलो की दर से राशन उपलब्ध कराना, जिससे गरीब परिवारो की रसोई में अनाज पहुंच सके। लेकिन अब राशन खोरों की वजह से अब हितग्राहियों को उनके हक़ का भी राशन नहीं मिल पा रहा है।
हितग्राहियों को नही मिल रहा उनके हक का पूरा राशन
बता दें कि हितग्राहियों को नही मिल रहा उनके हक का पूरा राशन। छत्तीसगढ़ के पानावार राशन दुकान में राशन को लेकर बडी गड़बड़ी सामने आई है, जहां हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल मिलना था पर हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल नही दिया गया, साथ ही प्रति माह चना गुड़ 2 कोलो मिलना था। उसे में भी हेराफेरी किया जा रहा है। जिसकी वजह से हितग्राहियों को मिलने वाले राशन में कटौती कर दुकान तक भेज रहे हैं। जिसके चलते गरीबो को शासन से मिलने वाले राशन प्राप्त रूप से नही मिल पा रहा है।
गरीबों के राशन कौन डकार रहा है
Disturbances in distribution of ration: गरीबो के राशन को लेकर अधिकारी बड़ा खेल खेल रहा है, जिसके चलते गरीबो को राशन कम मिल रहा है। इस मामले पर दुकान संचालक द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहाँ आगे से जैसा आबंटन होता हैं। उसी अनुसार दिया जाता है,अक्टूबर महीने में हितग्राहियों को प्रति व्यक्ति को 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया जाना था। जैसे किसी परिवार में अगर 4 सदस्य हैं तो 5 कोलो की हिसाब से 20 kg चावल ज्यादा दिया जाना था, पर हितग्राहियों को वहाँ चावल नही बांटा गया,आखिर गरीबो । इस बात का खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा।