जिला विपणन अधिकारी निलंबित, मिलर्स को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाने का है मामला

District marketing officer suspended : सचिव संदीप गुप्ता ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला विपणन अधिकारी लोकेश कुमार देवांगन को निलंबित

  •  
  • Publish Date - December 31, 2022 / 11:26 AM IST,
    Updated On - December 31, 2022 / 11:26 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : District marketing officer suspended : जिले में 20 करोड़ की कूटरचित बैंक गारंटी जमा कर मिलर्स को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया है। अब इस मामले में संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के सचिव संदीप गुप्ता ने बड़ी कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया स्टार पिज्जा ऑर्डर करते ही पहुंच गया जेल, पुलिस ने भइआ को भी किया गिरफ्तार, चौकाने वाली है वजह 

सचिव ने जिला विपणन अधिकारी को किया निलंबित

District marketing officer suspended : सचिव संदीप गुप्ता ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिला विपणन अधिकारी लोकेश कुमार देवांगन को निलंबित किया है। दरअसल जिले के मिलर्स से सांठगांठ कर फर्म को लाभ पहुंचाने की शिकायत जिले की कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी को की गई थी।

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह ने कराया न्यूड फोटोशूट, तो सपोर्ट में असीम रियाज ने उतार दिए कपड़े…. 

मामले में जांच के बाद प्रतिवेदन मिलने पर जांच रिपोर्ट के आधार पर सचिव संदीप गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए जिला विपणन अधिकारी को निलंबित कर दिया है..