कोरबा : Dipka aur Gevra khadan : जिले में स्थित दीपका और गेवरा खदान बंद हो सकते है। क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने दोनों खदानों के महाप्रबंधक को चेतावनी भरा नोटिस पत्र जारी किया है। दोनों खदान प्रबंधको पर जल एवं पर्यावरण प्रदूषण मामले में वायलेशन का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें : चार फरवरी को एशिया कप की अहम बैठक, लिए जा सकते है कई बड़े फैसले…
Dipka aur Gevra khadan : अधिकारियों ने दोनों खदानों का इंस्पेक्शन किया था जिसके बाद वर्कशॉप में भारी अनिमित्ताएँ सामने आई थी, जिसके बाद अब क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने नोटिस जारी कर 15 दिन में सुधार का समय दिया है।
Dipka aur Gevra khadan : अगर तय समय सीमा में सुधार नहीं हुआ तो खदान बंद करने कहा गया है ऐसे में अगर प्रबंधन नोटिस को सीरियस नहीं लेता है तो तय समय के बाद खदान बंद करने की नौबत आ सकती है।