जिला शाला फेंसिंग बालक-बालिका प्रतियोगिता में धरसींवा विकासखंड ने दोनों वर्गो में किया शानदार प्रदर्शन

जिला शाला फेंसिंग बालक-बालिका प्रतियोगिता में धरसींवा विकासखंड ने दोनों वर्गो में किया शानदार प्रदर्शन! Dharsiwa development block performed brilliantly in both the categories in the district school fencing boy-girl competition

  •  
  • Publish Date - August 31, 2021 / 10:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर: लोक शिक्षण संचालनालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर आज 31 अगस्त को एम जी एम स्कूल गायत्री नगर में बालक-बालिका 19 वर्ष की फेंसिंग (तलवार बाज़ी) का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता के दौरान कोविड 19 के निर्देशों का प्रमुखता से पालन किया गया, फेंसिंग बालक -बालिका 19 वर्ष के जिला प्रतियोगिता में धरसिंवा विकासखंड में एम जी एम, श्री बालाजी विद्या मंदिर, पंडित हरिशंकर शुक्ल, मॉडल स्कूल सिविल लाइन,आदि के खिलाड़ियों ने भाग लिया, वही आरंग विकासखंड से ज्ञानदीप स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, मांढर के खिलाड़ियों ने शिरकत किया। एपी बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला कोमल साहू धरसींवा एवं मन साहू धरसिंवा के मध्य खेला गया जिसे कमल ने 15-12 से जीता।

Read More: अंक कम करने की धमकी देकर छात्रों से यौन संबंध बनाना था शिक्षक, ऑडियो क्लिप और स्क्रीनशॉट वायरल होने पर गिरफ्तार

बालिका वर्ग में श्रद्धा शुक्ला धरसिंवा एवं दीपाली आरंग विकासखंड के मध्य खेला गया जिसे श्रद्धा ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 15-14से जीत दर्ज़ की। फॉयल इवेंट के बालक वर्ग में धरसिंवा विकासखंड के मध्य खेला गया जिसे आर्यन सिंह ठाकुर ने अच्युत से यह मुकाबला 15-10 से जीत लिया। फॉयल बालिका वर्ग में नाजिया कुरैशी एवं पायल के मध्य खेला गया जिसे नाजिया ने 15-10 से यह मुकाबला लिया।

Read More: अगर आपके पास भी है 786 सीरीज वाले नोट, तो कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानिए कैसे?

सेबर इवेंट के बालिका वर्ग में आरंग विकासखंड के मध्य खेला गया जिसे हीना साहू ने उषा साहू को 15-13 के नज़दीकी मुकाबले में पारस्त कर दिया। बालक वर्ग में आर्यन एवं मनीष के मध्य खेला गया जिसे आर्यन ने 15-13 से जीता, प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में मोहनीश वर्मा, व्यायाम शिक्षक दोन्देकला,प्रवीण कुमार एवं अखिलेश दुबे एम जी एम स्कूल, ठगीता नेताम व्यायाम शिक्षिका शासकीय उ मा शाला मांढर के सहयोग से हुआ।

Read More: किसानों के हित में बड़ा फैसला, किसानों की मूंग खरीदेगी सरकार, कृषि मंत्री बोले अतिरिक्त भार उठायेगी राज्य सरकार