धमतरी। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक धमतरी की नगरी धमतरी के गंगरेल बांध में शराब दुकान खोलने की तैयारी है, जिसके विरोध में स्थानीय लोग खड़े हो गए हैं। ऐसे में प्रस्तावित शराब दुकान की स्वीकृति निरस्त करने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं। वहीं, निरस्त नहीं होने पर ग्रामीण आंदोलन की बात कह रहे हैं।
दरअसल, जिले का गंगरेल बांध एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इसके साथ ही यहां पर अंगारमोती मां का प्रसिद्ध मंदिर भी है, जिसके कारण से यहां दूर-दूर से सैलानी व श्रध्दालु आते हैं और माता का आर्शीवाद लेकर गंगरेल बांध के हसीन वादियों का लुप्त उठाते हैं। ऐसे में शराब दुकान खुलने से यहां का माहौल काफी खराब हो जायेगा। स्थानीय लोगो का कहना है कि यहा पर लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आते है और सैर सपाटा कर पिकनिक मनाते हैं।
लोगो का कहना है कि अगर यहा शराब दुकान खुलता है तो गंगरेल बांध शराबियों का अड्डा बन जाएगा। सभ्य परिवार के लोग यहां आने से कतराने लगेंगे, जिसके चलते ग्रामीणों ने प्रस्तावित शराब दुकान की स्वीकृति निरस्त करने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं। बहरहाल जिला प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद उचित निर्णय लिया जायेगा। IBC24 से देवेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट