Replica of Ramlala temple will be built in Purkhauti Muktangan, Kaushalya Dham will be developed on the lines of Ayodhya
धमतरी। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सत्ता परिवर्तन होते ही साय सरकार एक्शन मोड है। लगातार पुलिस विभाग में तबादले का दौर जारी है। इसी बीच धमतरी जिले में जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। बता दें कि जिले में 9 TI और 6 SI का तबादला किया गया है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने इन सभी का तबादला किया है।