Reported By: Devendra Mishra
,धमतरी। HMPV Virus: इन दिनों चीन से फैल रही खतरनाक HMPV वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट मूड में है। वायरस को लेकर प्रदेश सहित धमतरी जिले में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नजर आ रहा है। धमतरी में सीएमएचओ ने जिले के सभी सिविल अस्पताल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित स्वास्थ्य महकमा के लिए एक एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें HMPV वायरस से बचाव के लिए कोविड जैसे ही निगम फॉलो करने की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने निर्देश दिए गए हैं।
HMPV Virus: एडवाइजरी के अनुसार मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। वहीं बच्चों ओर वृद्ध महिला पुरुषों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद सेनेटाइजर स्तेमाल करने को कहा गया है, जिले के सभी शासकीय अस्पताल में सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करने निर्देश दिया गया है। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग ने वायरस से लोगों को डरने की बजाय सावधान रहने लगातार अपील किया गया है।
CG News: 11वीं के छात्र ने किया था 10वीं की…
3 hours ago