धमतरी : This temple of Dhamtari was built by the king पवित्र श्रावण माह का आज तीसरा सोमवार है। वहीं धमतरी जिला के कर्णेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा है। महानदी के उदगम स्थल के तट में विराजमान कर्णेश्वर महादेव की महिमा अपार है। कांकेर रियासत के राजा कर्ण ने अपने माता पिता और अपने पुण्य लाभ के लिए इस मंदिर का निर्माण 11 वीं शताब्दी में किया था। मान्यता है कि इस मंदिर के निर्माण के समय छः महीने रात्रि के अंधेरे में हुआ था यही वजह है कि 6 मंदिरों में एक मंदिर अधूरा है।
Patthalgaon News: आरोपी ने किया युवक पर तीर धनुष से हमला, इस वजह से हुआ था दोनों के बीच विवाद
This temple of Dhamtari was built by the king बता दें कि कर्णेश्वर महादेव सिहावा में है यंहा गरियाबंद,कांकेर,कोंडागांव ,रायपुर, दुर्ग जिला,सहित दीगर राज्य उड़ीसा के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है और महानदी संगम स्थल से जल लेकर भगवान में अर्पण करते है।