Skeleton Found in Dhamtari || Image- IBC24 News File
Skeleton Found in Dhamtari: धमतरी: नगरी थाना क्षेत्र के गोरेगांव गांव में एक तालाब में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।
दरअसल गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग तालाब में नहाने गए थे, तभी उन्होंने किनारे पर नरकंकाल पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना नगरी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगरी पुलिस मौके पर पहुंची और नरकंकाल का मुआयना किया। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Skeleton Found in Dhamtari: पुलिस के मुताबिक, नरकंकाल का सिर और धड़ अलग-अलग स्थान पर मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कंकाल कितने दिन पुराना है और किसका हो सकता है। फिलहाल, नगरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसका खुलासा करने की बात कही है।