Rakesh Tikait in Chhattisgarh: किसान आंदोलन का चेहरा रहे राकेश टिकैत पहुंचे धमतरी.. किसानों के साथ मिलकर दिल्ली की सरकार पर साधा निशाना

इस किसान आंदोलन को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में रहा और मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से जल्द ठोस कार्रवाई करने की अपील की।

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 09:02 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 09:02 PM IST
Rakesh Tikait in Dhamtari Chhattisgarh

Rakesh Tikait in Dhamtari Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • राकेश टिकैत की किसान पंचायत – केंद्र सरकार से एमएसपी की गारंटी वाला कानून लागू करने की मांग उठाई। **छत्तीस
  • छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन तेज – विभिन्न जिलों से आए किसानों ने फसल के उचित मूल्य की गारंटी की अपील की।
  • प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा कड़ी – किसान पंचायत के दौरान सरकार से जल्द ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई।

Rakesh Tikait in Dhamtari Chhattisgarh: धमतरी: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के सह सचिव राकेश टिकैत ने धमतरी के गांधी मैदान में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाला कानून जल्द लागू किया जाए।

Read More: IBC24 Shakti Samman 2025: हमेशा महिलाओं के ​अधिकारों के लिए उठाई आवाज, राजनीति में भी सक्रिय है शारदा सोना, अब ‘शक्ति सम्मान’ से हुई सम्मानित 

इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए किसानों ने भाग लिया। उनकी मुख्य मांग थी कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाए, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके।

Rakesh Tikait in Dhamtari Chhattisgarh: किसानों को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि, केंद्र सरकार ने घोषणा पत्र में समर्थन मूल्य पर कानून बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां आपस में मिली हुई हैं, इसलिए किसानों को नेताओं के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए, बल्कि सीधे अधिकारियों से संबंध बनाना चाहिए, क्योंकि वही हमेशा काम आएंगे। टिकैत ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि, वहां प्रशासन सप्ताह में एक दिन किसानों की समस्याएं सुनता है, जिससे 40% मामलों का समाधान मौके पर ही हो जाता है। उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ में भी यह व्यवस्था लागू की जाए।

Read Also: IBC24 Shakti Samman 2025: शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सराही गई प्रिंसिपल डॉ अर्चना.. नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित

इस किसान आंदोलन को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में रहा और मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से जल्द ठोस कार्रवाई करने की अपील की।