MLA Rohit Sahu: भाजपा के एक और विधायक ने अफसरों को हड़काया.. कहा, ‘मैं जितना सरल हूं..उतना ही टेढ़ा भी हूं’

  •  
  • Publish Date - January 17, 2024 / 09:34 AM IST,
    Updated On - January 17, 2024 / 09:34 AM IST

राजिम: भाजपा की सरकार बनने के बाद से सत्ताधारी दल के विधायक पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जहाँ अफसरों को नसीहत देते हुए कहा था कि वह भोली-भली नहीं हैं। उनके कार्यकर्ताओं को बिलकुल परेशान नहीं किया जाएं तो वही एक और विधायक ने अपने इलाके के अधिकारियों को सचेत किया हैं। वही उनका वीडियों अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की मीटिंग आज.. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों पर होगी अहम चर्चा

दरअसल धर्मनगरी राजिम के विधायक रोहित साहू ने भी अपने क्षेत्र के सरकारी मुलाजिमों को सचेत किया हैं। उन्होंने साफ़ कहा कि जनता के कार्यों में तेजी लाया जाये वर्ना उनपर ही कार्रवाई होगी। खुद के मिजाज से परिचय करते हुए कहा कि मैं जितना सरल हूं..उतना ही टेढ़ा भी हूं। रोहित साहू ने कहा कि वह किसी का नुकसान नहीं चाहते। दरअसल रोहित साहू इन दिनों अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं। वह अलग-अलग गाँवों में जनसभा कर रहे है और कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। देखें आप भी उनका यह वीडियों

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे