Dhamtari Chakubaji News: जिले में चाकूबाजी की घटना से लोगों में फैला दहशत, सप्ताहभर में चाकूबाजी से आधा दर्जन लोग घायल |

Dhamtari Chakubaji News: जिले में चाकूबाजी की घटना से लोगों में फैला दहशत, सप्ताहभर में चाकूबाजी से आधा दर्जन लोग घायल

Dhamtari Chakubaji News: जिले में चाकूबाजी की घटना से लोगों में फैला दहशत, सप्ताहभर में चाकूबाजी से आधा दर्जन लोग घायल

Edited By :   Modified Date:  November 20, 2023 / 06:26 PM IST, Published Date : November 20, 2023/6:25 pm IST

देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी:

Dhamtari Chakubaji News: धमतरी में पुलिस प्रशासन व्दारा चाकूबाजों पर ठोस कार्रवाई नहीं करने से जिले में चाकूबाजी की घटना बढ़ गई है। सप्ताह भर में ही चाकूबाजी की घटनाओं में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी।लगातार हो रहे चाकूबाजी की घटना से लोग दहशत में है। इसके बाद भी पुलिस चाकूबाजी को रोकने गंभीर नजर नहीं आ रही है। दरअसल नवंबर माह में ही धमतरी में चाकूबाजी की करीब दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

Read More: CG Congress Post Poll Meeting: पीसीसी प्रभारी शैलजा की चुनाव बाद हुई बैठक पर BJP की चुटकी.. कहा ‘हार की समीक्षा में जुट गई है कांग्रेस’

तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार

Dhamtari Chakubaji News: गौरतलब है कि जिले में सूखा नशा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है और युवा पीढ़ी सूखे नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं। ऐसे में नशे के आदी युवक चाकू चलाने से भी नहीं घबराते। वहीं नशेड़ी युवक नशे के सामान के लिए चाकू दिखाकर रंगदारी भी वसूलते है और पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला कर देते हैं। बहरहाल पुलिस प्रशासन का दावा है कि चाकूबाज युवकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग रोजना गली मोहल्लों में होती है बावजूद इसके चाकूबाजी की घटना लगातार सामने आ रही है। ऐसे में अब सवाल ये है कि पुलिस के द्वार क्या एक्शन लिया जाता है और क्या पुलिस इन चाकूबाजों को गिरफ्तार करती है या नहीं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp