धमतरी: Paddy saplings planted in road pits in Dhamtari बारिश के कारण से धमतरी जिले की अधिकांश सड़क काफी जर्जर हो गई है जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है।वहीं सड़क में गड्ढों को लेकर मुजगहन के ग्रामीणों ने धमतरी-गुंडरदेही मार्ग में प्रदर्शन किया और सड़क के गढ्डो में धान के पौधे रोप दिए।
Paddy saplings planted in road pits in Dhamtari ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में बहुत ज्यादा गढ्डे हो गए हैं, जिसके कारण से इस मार्ग में आए दिन हादसे हो रहे हैं। बताया गया कि सड़क के गड्ढों को भरने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग और प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी गढ्डों को भरने के लिए संबधित विभाग गंभीर नहीं है, जिसका खामियाजा राहगीरो को भुगतना पड़ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढों में धान के पौधे लगाने का फैसला किया और गड्ढों को नहीं भरने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
Follow us on your favorite platform: