Loksabha Chunav 2024: शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए होगा चुनौती भरा, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, माईक्रो आर्ब्जवर किए नियुक्त
Loksabha Chunav 2024: शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए होगा चुनौती भरा, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, माईक्रो आर्ब्जवर किए नियुक्त
Loksabha Chunav 2024
धमतरी।Loksabha Chunav 2024: महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिले के 753 मतदान केन्द्र है। जिसमें से 128 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित में आता है। ऐसे में नगरी-सिहावा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। दरअसल धमतरी जिला भी लाल आतंक से जूझ रहा है।
वहीं 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान मेचका थाना क्षेत्र में मतदान दल के लिए रास्ते में टिफिन बम लगाया गया था जो ब्लास्ट हो गया। हांलाकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ था। गौरतलब है कि नगरी क्षेत्र में उड़ीसा सीमा में लगे एकावरी,जोगीबिरदो, मैनपुर, लिखमा, बनियाडीह, मेचका, खल्लारी,बोराई सहित करीब चार दर्जन से ज्यादा गांवों में नक्सलियों का प्रभाव है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव को नक्सलियों के द्वारा प्रभावित करने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Loksabha Chunav 2024: जिला प्रशासन का कहना है कि जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग किया गया है। साथ ही इनमें माईक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किए गए हैं। वहीं नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इन मतदान केन्द्रों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी। बहरहाल प्रशासन का कहना है कि नक्सल क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी हो गई है।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



