FIR registered on Ravana statue burnt

रावण की अकाल मृत्यु पर FIR दर्ज! 40 फीट के पु​तले को आग के हवाले कर फरार हुए बदमाश

FIR registered on Ravana statue burnt: भखारा के मैदान में 40 फीट का रावण तैयार किया गया था, जिसका दहन आज होना था, लेकिन जिसे देर रात असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इसकी वजह से शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया

Edited By :   Modified Date:  October 12, 2024 / 04:09 PM IST, Published Date : October 12, 2024/4:09 pm IST

धमतरी: FIR registered on Ravana statue burnt भखारा में लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए असमाजिक तत्वों में समय से पहले ही रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। मामला धमतरी जिले के भखारा का है, मैदान में 40 फीट का रावण तैयार किया गया था लेकिर रात में ही बदमाशों को रावण के पुतले को आग लगाकर फरार हो गए।

भखारा के मैदान में 40 फीट का रावण तैयार किया गया था, जिसका दहन आज होना था, लेकिन जिसे देर रात असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इसकी वजह से शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया । इसकी शिकायत आयोजन समिति और अधिकारी ने थाने में की है। वहीं फिर से रावण का पुतला बनाया जा रहा है।

read more:  CM Mohan Yadav in Khargone LIVE: महेश्वर में दशहरा शस्त्र पूजन कार्यक्रम। CM मोहन यादव हुए शामिल

FIR registered on Ravana statue burnt नगरवासियों की ओर से थाना भखारा में दिए आवेदन में बताया गया है कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर पंचायत भखारा के रामलीला मैदान में नगरवासियों के सहयोग से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके लिए लगभग 40 फुट का पुतला बनाया गया था।

नगर पंचायत के शासकीय वाहन लिपटर क्रेन जिसका प्रयोग रावण पुतला बनाने में किया जा रहा था, किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि में रावण के पुतला को आग के हवाले कर दिया, जिससे शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

read more:  दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 24.54 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो