Dhamtari news: सभी घरों में लगेगा डिजिटल डोर नंबर, मकान मालिक को मिलेगी 26 तरह की ये खास सुविधाएं

सभी घरों में लगेगा डिजिटल डोर नंबर, मकान मालिक को मिलेगी 26 तरह की ये खास सुविधाएं Dhamtari Municipal Corporation is going to be hi-tech

  •  
  • Publish Date - May 9, 2023 / 07:44 PM IST,
    Updated On - May 9, 2023 / 07:44 PM IST

Dhamtari Municipal Corporation is going to be hi-tech: धमतरी। अब धमतरी नगर निगम हाईटेक होने जा रहा है। ई गवर्नेस के तहत हर घर में डिजिटल डोर नंबर लगाया जायेगा। यहां एक यूनिक आईडी होगी, जिससे मकान मालिक को 26 तरह की सुविधाएं मिलेगी। बता दे कि धमतरी में डिजीटल सर्वे किया जा रहा है, जिससे शहर में बने किसी भी घर को ढूंढने में नगर निगम को कोई परेशानी नहीं होगी।

Read more:  मुकुंदपुर टाइगर सफारी की शान विंध्या की मौत, सामने आई ये वजह 

दरअसल, शासन के निर्देश पर धमतरी में डिजीटल सर्वे हो रहा है, जिसके लिए पहले शहरीय क्षेत्र का ड्रोन कैमरा के जरिए फोटोग्राफी की गई थी। शहर के सभी 40 वार्डों के मकानों का रंगीन नक्शा मिलने के बाद मेप माय इंडिया सर्वे एजेंसी ने अपना काम शुरू कर दिया है। बता दे कि डिजीटल सर्वे के बाद हर घर में एक विशेष प्रकार की क्यूआर कोड लगेगा। इस कोड को स्कैन करने पर उन्हे कई तरह के नागरिक सुविधाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी।

Read more: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.. शक्तिमान ही निकला मास्टरमाइंड, इस वजह से की थी शख्स की हत्या 

इसके लिए शासन द्वारा घरो में डिजीटल नंबर लगाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि डिजीटल डोर नंबर के माध्यम से मकान मालिक को ई गवर्नेस माडूयूल से जुडी सेवांए घर पर लगे यूनिक डिजिटल प्लेट में छपे क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद आसानी से मिलेगी और अब तक शहर में सर्वे का काम 80 प्रतिशत तक हो गया है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें