Reported By: Devendra Mishra
, Modified Date: February 4, 2024 / 04:22 PM IST, Published Date : February 4, 2024/4:22 pm ISTधमतरी। Dhamtari News: धमतरी जिले के बेलरगांव बाजार में एक ज्वेलर्स से उठाई गिरी करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपी को सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 लाख रुपये कीमत की चांदी के गहने को बरामद किया है।बताया जा रहा है कि बिरगुडी निवासी चिराग गोलछा सोने चांदी के गहनों का व्यापारी है जो 18 जनवरी को सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलरगांव बाजार गहने बेचने के लिए गया था। बाजार समाप्त होने के बाद दुकान बंद किया और करीब 10 किलो चांदी के गहने को एक पेटी में रखने के बाद बाथरूम चला गया। जब वापस आया तो पेटी वहां से गायब था, जिसके बाद व्यापारी ने इसकी सूचना तत्काल सिहावा थाने में दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच किया जिसमें दो युवक बाइक में चांदी के पेटी को ले जाते हुए दिखे। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक सांकरा में चांदी के गहने बेचने के लिए दुकान का पता पूछ रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग युवक को हिरासत में लेकर थाना लेकर आई।
Dhamtari News: पूछाताछ में नाबालिग ने बताया कि अपने साथी व मुख्य आरोपी गुरू नेताम, सचिन नेताम, रोशन नेताम व सिद्धू राव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने चोरी का माल रखने पर नाबालिग के पिता कलिंगा ध्रुव को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में एक आरोपी की मौत हो चुकी है। साथ ही मुख्य दो आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।