Dhamtari News: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर शख्स से की थी 16 लाख की ठगी |

Dhamtari News: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर शख्स से की थी 16 लाख की ठगी

Dhamtari News: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर शख्स से की थी 16 लाख की ठगी

Edited By :   |  

Reported By: Devendra Mishra

Modified Date: October 13, 2024 / 08:56 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 8:56 pm IST

धमतरी। Dhamtari News: पुलिस विभाग में आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, कोतवाली थाना में पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई थी। बताया गया है कि महासमुंद जिले का रहने वाला आकाश चंद्राकर धमतरी जिले के लोगों को पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 17 लाख 85 हजार रुपये का धोखाधड़ी किया है।

Read More: Guru Darshan Mela: गुरु दर्शन मेला में हुए शामिल सीएम विष्णु देव साय, तेलासी गुरुद्वारा बाड़ा विकास के लिए 3 करोड़ 18 लाख रुपए राशि की दी स्वीकृति 

Dhamtari News: वहीं पीड़ित पैसे देने के बाद से नौकरी का इंतजार करने लगे, लेकिन लम्बे समय बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली तब अपनी ठगे जाने का अहसास हुआ और इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी आकाश चंद्राकर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह करना स्वीकार किया। बता दें पुलिस ने आरोपी आकाश चंद्राकर पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। बहरहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की जिसे न्यायालय ने रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो