धमतरी, छत्तीसगढ़। धमतरी के वार्ड नंबर 3 और 4 में चिकन पॉक्स फैला है। चिकन पॉक्स से 40 से ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग संक्रमित हैं।
पढ़ें- जू गई महिला ने 3 साल की बच्ची को फेंक दिया भालू के सामने, फिर जो हुआ कहेंगे चमत्कार.. वीडियो वायरल
डॉक्टर्स की माने तो मौसम बदलने के कारण चिकन पॉक्स का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।