CG Jal Jagar Mahotsav: गंगरेल के तट पर हुआ जल जगार महोत्सव का समापन, अमेरिका सहित कई देशों के विशेषज्ञ हुए शामिल |

CG Jal Jagar Mahotsav: गंगरेल के तट पर हुआ जल जगार महोत्सव का समापन, अमेरिका सहित कई देशों के विशेषज्ञ हुए शामिल

CG Jal Jagar Mahotsav: गंगरेल के तट पर हुआ जल जगार महोत्सव का समापन, अमेरिका सहित कई देशों के विशेषज्ञ हुए शामिल

Edited By :   |  

Reported By: Devendra Mishra

Modified Date: October 6, 2024 / 11:17 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 11:17 pm IST

धमतरी। CG Jal Jagar Mahotsav: दो दिवसीय देश व्यापी जल जगार महोत्सव का आज समापन गंगरेल के तट पर हुआ। समापन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव ,महासमुंद ओर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शामिल हुए। अंतराष्ट्रीय जल सम्मेलन में दूसरे दिन टिकाऊ कृषि और जल उपयोगिता पर विशेषज्ञों ने सार्थक चर्चा की ओर जल संचयन के पारम्परिक तरीकों ओर तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया। गंगरेल बांध में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय जल सम्मेलन में चार देश डेनमार्क ,जापान, श्रीलंका ,अमेरिका सहित देश के जल विशेषज्ञ शामिल हुए।

Read More: CG Ki Baat: धर्मांतरण पर रण…क्या और होग भीषण?, क्या धर्मांतरण के चलते आदिवासी समाज दो हिस्सो में बंट गया है? 

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि, वे 15 साल तक मुख्यमंत्री रहते हुए कई बार धमतरी और गंगरेल बांध आना हुआ, लेकिन कभी मां अंगार मोती मां के दर्शन करने का सौभाग्य नहीं मिला आज पहली बार मां अंगारमोती का दर्शन किया हूं जो आनंद पंद्रह वर्षों में नहीं मिला वो आज मां के दर्शन से हुआ। मेरा सौभाग्य ही है जब तक माता नहीं बुलाती तब तक कोई उसके पास नहीं जा सकता। आज माता का बुलावा आया और मां का दर्शन हुआ।

Read More: IND vs BAN 1st T20 : माधवराव सिंधिया स्टेडियम में टीम इंडिया ने लहराया जीत का परचम, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया 

CG Jal Jagar Mahotsav: विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने जल जगार महोत्सव आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की खूब तारीफ की और रहिमन के दोहे को याद करते हुए कहा कि, बिन पानी सब सुन। अगर हम अभी सचेत नहीं हुए तो भू जल प्रदूषित हो जाएगा। हम सब को एक-एक बूंद पानी की चिंता करते हुए जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूक होना पड़ेगा। जल जगार महोत्सव के अंतिम दिन भी ड्रोन शो के माध्यम से आकाश गंगा,भगवान शिव ,भारत का नक्शा जैसे अनेक आकृति दिखाई गई जिसे देखने डॉक्टर रमन सिंह ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव,सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp