Dhamtari Murder News/ Image Credit: IBC24
धमतरी। Dhamtari Murder News: धमतरी जिले के गोकुलपुर इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले युवक के साथ बहस की और फिर गुस्से में आकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के दौरान पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हैरानी की बात यह है कि, हत्या करने के बाद आरोपी ने हथियार के साथ वीडियो बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इस सनसनीखेज हरकत से पुलिस भी चौंक गई और तुरंत एक्शन में आ गई।
Dhamtari Murder News: वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।