धमतरी: 4-year-old innocent girl raped in Dhamtari 4 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में CMHO ने 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया है। इस जांच दल में डॉक्टर टी आर ध्रुव DHO, डॉक्टर तोमेश श्री माली, डॉक्टर पूजा जैन महिला चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। सिविल अस्पताल कुरूद से लेकर जिला अस्पताल धमतरी तक डॉक्टरों की लापरवाही और अस्पताल की लापरवाही पर बारीकी से जांच करेंगे। CMHO उत्तम कौशिक ने यह जानकारी दी है।
कुरूद में चार साल की मासूम को ठेले में घुमाने के नाम पर नाबालिक के द्वारा दुष्कर्म मामले में IBC24 न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। IBC24 ने सुबह से खबर को प्रमुखता से दिखाया। जिसपर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया और प्रदेश महामंत्री रामु रोहरा ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से हाल चाल जाना और परिवार की सहमति के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया है।
read more: Ravan Dahan Shubh Muhurat: 12 या 13 अक्टूबर… कब है दशहरा? इस शुभ मुहूर्त में करें रावण दहन
इधर जिला यादव समाज जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और घटना की कड़ी निंदा की ओर प्रदेश सरकार ओर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ओर पुलिस पर जमकर रोष व्यक्त किया। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने 6 सदस्यीय जांच समिति गठित किया है। जिसमें कुरूद से जिला पंचायत सदस्य तारणी चंद्राकर शामिल है।
घटना की जानकारी लगते ही जांच दल की सदस्य तारानी चंद्राकर पीड़ित मासूम से मिलने उनका हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंची और दुष्कर्म की घटना को निंदनीय बताते हुए कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर पर तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार कुरूद के विधायक कहा है, उसके क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हो जाती है सबसे पहले उनको मासूम से मिलना चाहिए।कहीं न कहीं इस मामले को दबाया जा रहा है। कांग्रेस हरेक बिंदुओं पर बारीकी से जांच करेंगी और परिवार को हर संभव मदद करेगी।
read more: अमेज़न बिजनेस के ‘कॉरपोरेट गिफ्टिंग स्टोर’ की त्योहारी बिक्री में 134 प्रतिशत का उछाल
वहीं धमतरी जिला अस्पताल के CMHO ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है। जिसमें डॉक्टर टी आर ध्रुव DHO, डॉक्टर तोमेश श्री माली, डॉक्टर पूजा जैन महिला चिकित्सा अधिकारी टीम में शामिल हैं। जांच दल सिविल अस्पताल कुरूद से लेकर जिला अस्पताल धमतरी तक डॉक्टरों की लापरवाही और अस्पताल की लापरवाही पर हरेक एंगल से बारीकी से जांच करेगी ओर रिपोर्ट देगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही किया जाएगा।