Reported By: Devendra Mishra
,धमतरीः Nishu Chandrakar’s car was hit by a hive छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर की कार को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर इस हादसे में बाल-बाल बचे गए। हादसे के बाद नाराज नीशु चंद्राकर ने देर रात नगरी धमतरी रोड पर चक्काजाम किया। मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारियों के साथ उनकी जमकर बहस भी हुई।
Nishu Chandrakar’s car was hit by a hive मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर क्षेत्र से दौरा कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सिहावा रोड में जालमपुर के पास उनकी कार को एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर इस हादसे में बाल-बाल बचे गए। हाइवा की टक्कर से नाराज उपाध्यक्ष ने नगरी-धमतरी रोड पर चक्काजाम किया। सड़क जाम होने की वजह से 100 से अधिक रेत लदे हाइवा वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, SDM, जिला CEO, खनिज अधिकारी पहुंचे। खनिज अधिकारी के साथ उनकी जमकर बहस भी हुई। उन्होंने अधिकारियों पर रेत के अवैध उत्खनन में शामिल होने का आरोप भी लगाया।
Read More : आज से खुलेगी इन लोगों की किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी, अचानक होगी पैसों की बारिश
बता दें कि धमतरी जिले के महानदी और पैरी नदी से सटे गांवों में रेत का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण जमकर होता है। प्रतिबंध के बाद भी रोजाना रेत निकाला जाता है। इतना ही नहीं रेत कारोबार से जुड़े लोग नदी के अंदर चैन माउंटेन मशीन का भी उपयोग करते हैं। इधर, सड़कों पर भी रेत से भरी हाइवा गाड़ियां बेलगाम दौड़ती है। इससे कई बार बड़े हादसे होते हैं।