Reported By: dhiraj dubay
, Modified Date: July 28, 2024 / 03:13 PM IST, Published Date : July 28, 2024/10:45 am ISTकोरबाः Korba News छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के SECL कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा हो गया। यहां के खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आ गया। जिससे निरीक्षण करने गए खदान के 4 अधिकारी पानी के घिर गए। तीन अधिकारी तो किसी भी तरह बाहर निकल गए, लेकिन एक अधिकारी पानी की तेज बहाव में बह गया। उनकी लाश आज बरामद की गई है। मृत अधिकारी की पहचान डिप्टी जीएम जितेंद्र नागरकर के रूप में हुई है।
Korba News मिली जानकारी के अनुसार चारों अधिकारी जलभराव की स्थिति देखने गए थे, तभी अचानक आए पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। बचकर आए कर्मचारियों ने अपने एक साथी की बहने की बाकी अधिकारियों को इसकी सूचना दी। वहीं आज उनका शव बरामद कर लिया गया है।
कांकेर में बीते दो दिन से बारिश जारी है। बारिश के चलते कई जगहों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, सभी नदी नाले उफान पर है। लगातार हो रही बारिश से कांकेर के अंदरूनी इलाकों कोयलीबेडा, अंतागढ़, पखांजूर, आमाबेड़ा के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। अंतागढ़ की केसोकोड़ी नदी में ट्रैक्टर बह गया। ट्रैक्टर सवारों ने तैरकर अपनी जान बचाई।