Deputy GM was inspecting the mine when suddenly a flood came

CG News: खदान का निरीक्षण कर रहे थे डिप्टी GM, तभी अचानक आया सैलाब, 16 घंटे बाद मिली लाश

खदान का निरीक्षण कर रहे थे डिप्टी GM, तभी अचानक आया सैलाब, Deputy GM was inspecting the mine when suddenly a flood came

Edited By :   |  

Reported By: dhiraj dubay

Modified Date: July 28, 2024 / 03:13 PM IST
,
Published Date: July 28, 2024 10:45 am IST

कोरबाः Korba News छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के SECL कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा हो गया। यहां के खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आ गया। जिससे निरीक्षण करने गए खदान के 4 अधिकारी पानी के घिर गए। तीन अधिकारी तो किसी भी तरह बाहर निकल गए, लेकिन एक अधिकारी पानी की तेज बहाव में बह गया। उनकी लाश आज बरामद की गई है। मृत अधिकारी की पहचान डिप्टी जीएम जितेंद्र नागरकर के रूप में हुई है।

Read More : Dantewada News: अस्पताल में लाखों का खर्च.. फिर भी मोबाइल के फ़्लैश लाइट से काम कर रहे कर्मचारी, वार्डों में टपक रहा पानी 

Korba News मिली जानकारी के अनुसार चारों अधिकारी जलभराव की स्थिति देखने गए थे, तभी अचानक आए पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। बचकर आए कर्मचारियों ने अपने एक साथी की बहने की बाकी अधिकारियों को इसकी सूचना दी। वहीं आज उनका शव बरामद कर लिया गया है।

Read More : Diesel ka Rate Kya Hai Aaj: 1 अगस्त से 9 रुपए सस्ता हो जाएगा डीजल, पेट्रोल की कीमतों में भी आएगी ताबड़तोड़ गिरावट! बस-ट्रक मालिकों के लिए बड़ी राहत

अंतागढ़ में उफनती नदी में ट्रैक्टर बहा

कांकेर में बीते दो दिन से बारिश जारी है। बारिश के चलते कई जगहों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, सभी नदी नाले उफान पर है। लगातार हो रही बारिश से कांकेर के अंदरूनी इलाकों कोयलीबेडा, अंतागढ़, पखांजूर, आमाबेड़ा के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। अंतागढ़ की केसोकोड़ी नदी में ट्रैक्टर बह गया। ट्रैक्टर सवारों ने तैरकर अपनी जान बचाई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp