Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर : Eklavya Shooting Competition : रायपुर पुलिस द्वारा आयोजित गोयल TMT एकलव्य शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने एयर राइफल और एयर पिस्टल का शॉट्स मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता एक नवाचार और अभ्यास है इस प्रतियोगिता के माध्यम से भविष्य में बड़े आयोजनो में हम जरूर मेडल जीतकर लाएगें।
Eklavya Shooting Competition : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि टारगेट शूटिंग न केवल आपको सक्रिय रखने के लिए एक शानदार खेल है बल्कि यह आत्म-सम्मान, आत्मविश्वास भी पैदा करता है। शूटिंग खेल को अपनाने से कई शारीरिक लाभ होते हैं बढ़ी हुई ताकत सहन शक्ति संतुलन हाथ और आंख समन्वय और बढ़िया कौशल इसके कुछ लाभ हैं। रायपुर ज़िला पुलिस एवं गोयल टी एम टी के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 130 प्रतिभागी एयर रायफल, एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहें हैं।
Eklavya Shooting Competition : रायपुर पुलिस लाइन में नवनिर्मित शुटिंग रेंज में आय़ोजित ये शुटिंग प्रतियोगिता 3 दिन चलेगी जिसमें राज्य के आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और डीएसपी स्तर के अधिकारियो समेत पुलिस के जवान भाग ले रहे है। इस मौके पर आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, रायपुर एसपी संतोष सिंह समेत गोयल टीएमटी के डायरेक्टर संदीप गोयल मौजूद थे।
Raipur News : पिता की मौत का सदमा | ट्रेन…
3 hours ago