जशपुर: आत्मानन्द स्कूल में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी एस एन पंडा को निलंबित कर दिया है। साथ ही आत्मानन्द स्कूल में भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दिया गया है और नया विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया है। निलंबन अवधि के दौरान एस एन पंडा का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक रहेगा। मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने कार्रवाई की है।
बता दें कि बीते दिनों बलरामपुर जिले के भी दो स्कूलों का वीडियो सामने आया था, जिसमें शिक्षक बच्चों को गलत इंग्लिश सिखाते हुए नजर आए थे। एक वीडियो स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बलरामपुर का तो दूसरा वाड्रफनगर के बचवारी पारा गांव का बताया गया था।
GUNAH : पत्नी का टॉर्चर या कोई और वजह। उदय…
11 hours ago