Dengue in Bhilai: टाउनशिप में डेंगू का कहर जारी.. सेक्टर एरिया में दी दस्तक, जिले में 180 के पार पहुंचा आंकड़ा

Dengue in Bhilai: टाउनशिप में डेंगू का कहर जारी.. सेक्टर एरिया में दी दस्तक, जिले में 180 के पार पहुंचा आंकड़ा

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 09:03 AM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 09:03 AM IST

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में इन दिनों डेंगू पैर पसारे हुए है। वहीं, अब डेंगू ने सेक्टर 3 और 4 में दस्तक दी है। एक ही दिन में डेंगू के मिले 4 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। घरों में रोजाना लार्वा मिल रहा है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

Read more: Sanya Malhotra on Jawan: ‘किंग खान के साथ काम करना मेरा बचपन का सपना था..’ गर्ल्स गैंग की अभिनेत्री ने शेयर किया अनुभव 

लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण व एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए फागिंग किया जा रहा है। आम जनता को साफ-सफाई रखने व डेंगू से बचाव के बारे में समझाइश दी गई। संभावित डेंगू प्रभावित क्षेत्र मे टेमीफास का छिड़काव और फागिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है। कुल 83 हजार 990 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें