18 patients found in a single day, there was a stir in the health staff
रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना से राहत मिलने के बाद डेंगू पांव पसार रहा है। रोजाना रायपुर में नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी में दो दिन के भीतर 8 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही रायपुर में डेंगू मरीजों आंकड़ा 350 के पार पहुंच गया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, अगले दो-तीन तक हो सकती है मूसलाधार बारिश
मिली जानकारी के अनुसार नए मरीजों में 10 साल के बच्चे से लेकर 73 साल के उम्र दराज भी शामिल हैं। नए मरीज चंगोराभाठा, ब्राम्हणपारा, लाखे नगर, संतोषी नगर, गुढ़ियारी के अशोक नगर, शांति नगर,अश्वनी नगर और आरंग से मिले हैं। बता दें कि राजधानी में डेंगू से हो चुकी है 3 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है।