गर्मी जीने और सरकार मरने नहीं दे रही… भीषण गर्मी के बीच मितानिन संघ का प्रदर्शन जारी

Demonstration of Mitanin Sangh continues amid scorching heat

  •  
  • Publish Date - April 19, 2022 / 06:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुरः अपनी मांगों को लेकर छत्‍तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते 19 दिनों से मितानिन राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में प्रदर्शन कर रहे हैं। मितानिन संघ का मांग है कि मितानिन को दिए जाने वाले राज्यअंश 75 फीसद से बढ़ाकर 100 फीसद किया जाए। चुनाव पूर्व जनघोषणआ पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राशि प्रति माह पांच हजार रुपये दिया जाए। मितानिन को उनके निर्धारित कार्य, जिसमें राशि मिलती है, उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य करती है, उसमें भी राशि दी जाए।

Read more : क्या देश में आ गई कोरोना की चौथी लहर? बढ़ते मामलों पर एक्सपर्ट ने कही ये बात, आप रहे अलर्ट

मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोआर्डिनेटर, हेल्पडेस्क फेसिलेटर का मासिक भविष्यनिधि राशि जमा की जाए। मितानिन की मृत्यु हो जाती है या काम करने में असमर्थ हो तो नया चयन में परिवार वालों को प्राथमिकता दिया जाए। बीसीएसपी एसएमटी और मितानिन की शिकायत संंबंधी जांच एवं निराकरण बीएमओ द्वारा गाइडलाइन के अनुसार हो।