रायपुर। राजधानी के भाठागांव में बने नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में शिफ्टिंग को लेकर अब निगम प्रशासन अड़ गया है। गुरुवार को कलेक्टर सौरभ कुमार और महापौर एजाज ढेबर नया बस स्टैंड निरीक्षण करने पहुंचे। सहीं सभी तैयारियों को देखा। निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने साफ कर दिया कि बस टर्मिनल पूरी तहर से तैयार है।
ये भी पढ़ें :राजधानी के बजरंगबली इंटरप्राइजेस पर सेंट्रल GST का छापा, 8 सदस्यीय टीम कर रही है दस्तावेजों की जांच
वहीं दूसरी अब प्रशासन ने एक और मोहलत देते हुए नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने पंडरी बस स्टैंड के कारोबारियों को रविवार तक मोहलत दिया है। इसके बाद पंडरी बस स्टैंड में तोड़फोड़ की कार्रवाई होगी। सौ से ज्यादा दुकानों में कारोबारियों और ऑपरेटरों को नोटिस दिया है। वहीं सोमवार से आगे बिल्कुल भी मोहलत नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें : एक बयान…सौ फसाद ! बीजेपी नेता के बयान पर विवाद…
वहीं बस संचालकों को साफ कह दिया है कि अगर 15 से बसें पंडरी बस स्टैंड में दिखाई दिया तो कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस, निगम अधिकारी मौजूद रहे हैं। बता दें कि नए बस स्टैंड से बसों के परिवहन को लेकर ट्रायल भी किया गया, जो पूरी तरह से सफर रहा। किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं हुई वहीं अब प्रशासन ने हर हाल में शिफ्टिंग को लेकर नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें : जीरम…8 साल, कई सवाल | आयोग जिंदा है… जांच जारी है…
GUNAH : पत्नी का टॉर्चर या कोई और वजह। उदय…
10 hours agoJanjgir Suicide News : नींद की गोली खाकर की खुदकुशी…
11 hours ago