दुर्ग : Durg Crime News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक से पांच लाख रुपए की मांग की गई है। आरोपियों ने युवक में मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर उससे पांच लाख रुपए की डिमांड की। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Durg Crime News : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला दुर्ग सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक युवक के मोबाइल पर अन्य युवकों ने अश्लील वीडियो भेजकर उससे पांच लाख रुपए की डिमांड की। इस सब से परेशान युवक ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में सिम बेचने वाला भी शामिल है। आरोपी ने 45 अन्य सिम भी लिए हैं, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।