CG News: विधायक ईश्वर साहू के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, आदिवासियों ने थाना प्रभारी और SDM को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या था पूरा मामला

विधायक ईश्वर साहू के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, Demand for arrest of MLA Ishwar Sahu's son, memorandum submitted to police station in-charge and SDM

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 02:22 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 03:25 PM IST

बेमेतरा: CG News: आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने के मामले में साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। आदिवासियों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर साजा थाना प्रभारी और SDM को ज्ञापन सौंपा है। कृष्णा साहू पर SC, ST एक्ट के साथ कई धाराओं में FIR दर्ज है।

Read More : Shyam Bihari Jaiswal Statement: लोहरीडीह मामले को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन आज, स्वास्थ्य मंत्री ने कसा तंज, कही ये बातें

दरअसल, 13 अक्टूबर को ग्राम चेचानमेटा में दशहरा उत्सव के बाद साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी समाज के युवक मनीष मंडावी के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। मामले में 14 अक्टूबर को आदिवासी समाज के युवक मनीष कुमार ने साजा थाना आकर शिकायत दर्ज कराई। आदिवासी युवक की शिकायत के मुताबिक कृष्णा साहू ने उसे गाली दी है। साथ ही हाथ में पहने कड़े से मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी। साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। मामले में 15 अक्टूबर की शाम को साजा थाना पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया।

Read More : Raipur Dakshin Congress Candidate: रायपुर दक्षिण सीट के लिए कांग्रेस ने इनके नाम पर लगाई मुहर! PCC चीफ दीपक बैज बोले- आज शाम होगा उम्मीदवार के नाम का ऐलान

विधायक के बेटे ने दर्ज कराई शिकायत

16 अक्टूबर को MLA ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू ने परिजनों के साथ साजा थाना पहुंचकर मनीष मंडावी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। कृष्णा ने मनीष सहित अन्य 3 के खिलाफ मारपीट और लूटपाट की घटना को लेकर शिकायत की है। अब देखना होगा पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp