delinquent child reached settlement after escaping from child protection home in korba

बाल संरक्षण गृह से भागकर बस्ती पहुंचा अपचारी बालक, फिर लोगों ने ऐसे सिखाया सबक, देखें वीडियो

delinquent child reached in colony : अपचारी बालक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बाल संरक्षण गृह से अपचारी बालक भागकर बस्ती पहुंच गया।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: May 22, 2022 1:14 pm IST

delinquent child reached in colony  कोरबा। यहां से भागे अपचारी बालक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बाल संरक्षण गृह से अपचारी बालक भागकर बस्ती पहुंच गया। इसके बाद आक्रोशित बस्ती के लोगों ने बालक को पकड़कर जमकर सबक सिखाया।

यह भी पढ़ें: TMC ने बांग्लादेशी महिला अलो रानी सरकार को भारतीय बताकर उतारा था चुनावी मैदान में, अब हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

delinquent child reached in colony इतना ही  नहीं मानिकपुर पुलिस चौकी में भी बस्ती के लोगों ने जमकर हंगामा किया। बस्तीवासी चौकी के सामने सड़क पर धरने पर बैठ हुए हैं। इस दौरान बस्तीवासियों और पुलिस के साथ जमकर नोकझोक और धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में पुलिस सुरक्षा के लिहाज से अपचारी  बालक को लेकर रामपुर चौकी पहुंची।

 

 
Flowers