delinquent child reached in colony कोरबा। यहां से भागे अपचारी बालक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बाल संरक्षण गृह से अपचारी बालक भागकर बस्ती पहुंच गया। इसके बाद आक्रोशित बस्ती के लोगों ने बालक को पकड़कर जमकर सबक सिखाया।
यह भी पढ़ें: TMC ने बांग्लादेशी महिला अलो रानी सरकार को भारतीय बताकर उतारा था चुनावी मैदान में, अब हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
delinquent child reached in colony इतना ही नहीं मानिकपुर पुलिस चौकी में भी बस्ती के लोगों ने जमकर हंगामा किया। बस्तीवासी चौकी के सामने सड़क पर धरने पर बैठ हुए हैं। इस दौरान बस्तीवासियों और पुलिस के साथ जमकर नोकझोक और धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में पुलिस सुरक्षा के लिहाज से अपचारी बालक को लेकर रामपुर चौकी पहुंची।
CG News: सीएम साय ने की आबकारी विभाग के कार्यों…
8 hours ago