रायपुरः सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर 11 मुद्दों पर चर्चा की। 2 घंटे से ज्यादा देर तक चली इस बैठक में 5 मुद्दों पर सहमति बनी। बचे हुए मुद्दों पर सीएम ने प्रतिनिधि मंडल से जल्द समाधान की बात कही है। बै
Read more : मिशन-23, एजेंडा तय.. काम शुरू! खैरागढ़ उपचुनाव के बहाने बजा 2023 का बिगुल?
ठक के बाद सर्व आदिवासी समाज के नेता सरजू टेकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर हम संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि CM ने चर्चा के दौरान कहा कि सिलगेर मामले की जांच रिपोर्ट जल्द जाएगी। सारकेगुड़ा और एडसमेटा मामला कानूनी प्रक्रिया में है। पेसा कानून की ड्राफ्टिंग रिपोर्ट CM को मिली है।
इसी तरह कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 14 पंचायतों को आरक्षित करने के मुद्दे पर सीएम ने तुरंत जांच कराने की बात कही है। सरजू टेकाम ने बताया कि कई आदिवासी क्षेत्रों में ग्राम सभा की बगैर सहमति के परियोजनाएं चल रही हैं, इसी तरह बस्तर क्षेत्र में पुलिस कैंप खोले जाने के मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री से आज हुई चर्चा को हम आंदोलन कर रहे लोगों को बताएंगे और हमारी पूरी कोशिश होगी इस पर सहमति बने।