रायपुरः Deepak Baij wrote letter to Union Home Minister Shah केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म हो गई है। उनके छत्तीसगढ़ आने से एक दिन पहले दीपक बैज ने उन्हें पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ में फर्जी एनकाउंटर कब बंद होगा? छत्तीसगढ़ के आदिवासियो को फर्जी नक्सली बताकर जेल भेजना कब बंद होगा? छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की हत्या कब बंद होगी? कानून व्यवस्था छत्तीसगढ़ में ज़ीरो हो गया है इस पर सुधार कब आएगा? जन प्रतिनिधियों को क्यों डराया जा रहा? विधायक से लेकर पत्रकार क्यों सुरक्षित नहीं है? महिलाएं कब तक असुरक्षित रहेगी? इससे पहले उनके दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह दौरे पर आ रहे है उनका स्वागत है।
Deepak Baij wrote letter to Union Home Minister Shah : PCC चीफ दीपक बैज की चिठ्ठी को लेकर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि दीपक बैज को ऐसी राजनीति से बचना चाहिए। कांग्रेस चाहती है उनके दोनों हाथ में लड्डू रहे। नक्सली और आमजन भी कांग्रेस के खास बने रहे। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है। नक्सलियों का गुणगान करने वालों का दिन लग गया है।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त यानी कल शुक्रवार को रायपुर आएंगे। तीन दिवसीय दौरे पर वे यहां छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों के अलावा केंद्र सरकार के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक लेंगे। नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन को लेकर बड़ी रणनीति बन सकती है। शाह का यह 4 माह में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है।