रायपुरः CG Assembly Winter Session 3rd Day छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। संदन मे विधायक अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा में डीएमएफ फंड से बन रही सड़क का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि काम से ज्यादा या कम भुगतान हुआ। कार्य से अधिक का भुगतान हुआ है कि कम भुगतान हुआ है?
CG Assembly Winter Session 3rd Day गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि कुल भुगतान कम हुआ। जिसके बाद अजय चद्रांकर ने पूछा कि इस सड़क में क्या क्या शिकायते प्राप्त हुई क्या क्या जांच हुई और क्या कार्रवाई हुई? उनके इस सवाल के जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि जिला निर्माण समिति ने निर्माण कराया। एजेंसी उसी ने चुनी। एक शिकायत पर 5 अधिकारी ने जांच की। ठेकेदार और अधिकारी पर करवाई की बात कही गई थी। जांच रिपोर्ट में 2 करोड़ की वसूली की बात कही।
मंत्री के इस जवाब के बाद सदन में तीखी बहस शुरू हो गई। विधायक चंद्राकर ने कहा कि जब भुगतान कम हुआ है तो वसूली किस बात की हो रही है। इस दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा और विधायक अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस देखने को मिला। मंत्री ने कहा, 4 अधिकारी को निलंबित कर जांच कार्यवाही की जाएगी। ठेकेदार पर पित किया गया है।
तीसरे दिन की कार्यवाही में विधायक अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा में डीएमएफ फंड से बन रही सड़क के भुगतान के मुद्दे पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि काम के मुताबिक भुगतान हुआ है या नहीं, और क्या शिकायतें आई हैं?
विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल किया कि दंतेवाड़ा में डीएमएफ फंड से बनी सड़क का काम ज्यादा या कम भुगतान हुआ है, और क्या इस सड़क के निर्माण में किसी प्रकार की शिकायतें आई हैं?
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि कुल भुगतान कम हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि एक शिकायत पर 5 अधिकारियों ने जांच की थी और जांच रिपोर्ट में 2 करोड़ रुपये की वसूली का जिक्र किया गया था। इसके अलावा, 4 अधिकारियों को निलंबित किया गया है और ठेकेदार पर पेनल्टी भी लगाई गई है।
गृह मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई। विधायक चंद्राकर ने सवाल किया कि अगर भुगतान कम हुआ है तो वसूली किस बात की हो रही है?
गृहमंत्री ने बताया कि मामले की जांच के बाद 4 अधिकारियों को निलंबित किया गया है और ठेकेदार पर पेनल्टी भी लगाई गई है। जांच रिपोर्ट में वसूली की बात कही गई है, जो कार्रवाई की जा रही है।
Follow us on your favorite platform:
Aaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और…
3 hours agoOne crore rupees found in cash Durg : चेकिंग के…
2 hours ago